राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी से

1
526

राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद ये पहली भर्ती आई है। इस क्रम में विधि रचनाकर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपरोक्त सीधी भर्ती में सभी पद स्थायी हैं और पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। पदों की कुल संख्या 9 है।

उक्त भर्ती का विवरण निम्न प्रकार से है।
1 जनवरी, 2025 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के लिये उम्मीदवारों के पास पुरानी 2 वर्षीय पुरानी लॉ की डिग्री और नए कोर्स के अनुसार 3 वर्षीय कानून की डिग्री या किसी भी मान्यता प्राप्य यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन से किया जाएगा। परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी बाद में जारी की जायेगी।
उपरोक्त भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन कर 4 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के जरिए भी किया जा सकता है।

अब हम बात करते हैं आवेदन शुल्क की:—
सामान्य, पिछड़वा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिये 600 रुपए, एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस/सहरिया क्षेत्र और दिव्यांगजन के लिये 400 रुपए का शुल्क तय किया है।

अधिक जानकारी के लिए https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here