आपकी बिरादरी का मुख्यमंत्री बैठा है, आप मांग ही क्यों रहे हो, मुझे तो इशारा ही बहुत है

0
103
Jaipur

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अधिवक्ताओं वर्ग के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मनचलों के इलाज का पुख्ता काम करने की बात की तो हुक्का बार, ड्रग्स जैसी बुराई पर कार्रवाई की भी बात की।
गहलोत ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में वकीलों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आदर्श समाज के निर्माण में वकीलों की भूमिका अहम रही है। उन्होने कहा कि मैं खुद शुरुआती दौर में वकील रहा हूं। जो मांगते हैं उससे अधिक दे रहा हूं, आपकी बिरादरी का मुख्यमंत्री बैठा है। आप मांग ही क्यों रहे हो, मुझे तो इशारा ही बहुत है।

वहीं युवा महापंचायत में आयोजित समारोह के दौरान गहलोत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पर शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ही फैसला करेंगे। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि जब चुनाव बंद हो गए थे। तब मैं ही वह मुख्यमंत्री हूं, जिसने फिर से चुनाव शुरू करवाए थे। आज इस तरह से स्टूडेंट पैसे खर्च कर रहे हैं, जैसे एमएलए-एमपी के चुनाव लड़ रहे हो। आखिर कहां से पैसा आ रहा है और इतने पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं, जबकि यह सब लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here