Student Union Elections:— भरतपुर में NSUI का विरोध प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का मुक्की

0
110

राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव कराने को लेकर छात्र संघ विरोध प्रर्दशन करने लगे हैं। चुनावों को लेकर भरतपुर में छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई छात्रों ने यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के बहाल को लेकर रोष प्रकट किया।

NSUI के छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय से पैदल मार्च निकाला। छात्र सीएम जनसुनवाई केंद्र की ओर आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हे रोक लिया। ऐसे छात्र और पुलिस में राड़ हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंचे एसडीएम को छात्रों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष वीकेश फौजदार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर पैदल मार्च निकला। उस दौरान छात्र और पुलिस कर्मियों में धक्का मुक्की हुई। फौजदार ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव कराने का वादा किया था। राजस्थान में सरकार बनने के बाद भी सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उन्होने कहा कि अगर सरकार के इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेती है तो एनएसयूआई प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here