TAD News: टीएडी मंत्री ने टीआरआई में बनफूल डिज़ाइन स्टूडियो का किया लोकार्पण

0
23
TDA NEWS

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने अशोक नगर स्थित माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) में ’बनफूल’ जनजाति डिजाइन स्टूडियो का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री खराड़ी ने कहा कि ’बनफूल’ जनजाति डिजाइन स्टूडियो की स्थापना जनजाति कला को संरक्षण एवं संवर्धन किए जाने की दृष्टि से की गई है। यह स्टूडियो पारंपरिक जनजातीय कला और डिजाइन को मंच प्रदान करता है, साथ ही यह स्टूडियो पारंपरिक जनजाति कला से प्रेरित समकालीन परिधानों, घरेलू सामान, वस्तुओं को डिजाइन करने में सहयोगी बनेगा।
श्री खराड़ी ने कहा कि ’बनफूल’ जनजाति डिजिटल स्टूडियो जनजाति कलाकारों को सूचीबद्ध करते हुए उनके डिजाइन एवं कलाकृतियों को तैयार कर बाजार में उपलब्ध करवाएगा। यह स्टूडियो जनजातीय कला के समृद्ध भंडार को संग्रहित करने का कार्य करते हुए राजस्थान की विभिन्न पारंपरिक जनजातीय कला को संरक्षित किए जाने के माध्यम के रूप में स्थापित किया गया है। स्टूडियो पारंपरिक जनजातीय कला व नवाचारों को ’बनफूल’ ब्रांडिंग के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उक्त स्टूडियो राज्य के जनजातीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा जिससे उनकी कला को व्यावसायिक मंच भी मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here