जयपुर, 10 अगस्त। राजस्थान में बढ़ रहा है महिला अत्याचार, भीलवाड़ा की घटना के बाद सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई। उपखंड क्षेत्र के एक गांव के कुएं में लड़की की लाश मिली इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि बुधवार को थाने में बालिका के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। गांव के ही सरकारी अध्यापक पर अपहरण का आरोप लगाया था। कुएं में लाश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा समझाया जा रहा है।